Madhya Pradesh
सड़क हादसा बाइक और ट्रॉली की टक्कर में तीन की मौत

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। देर रात गुजरा टोल प्लाजा के पास इंडियन गैस एजेंसी के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जा टकराई, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकित सोंधिया, दीपक कोल और नागेन्द्र कोल के रूप में हुई है। ये सभी रीवा से मजदूरी करके अपने गांव जमुना लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा और पुलिस चौकी मुकुंदपुर प्रभारी नागेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन भिजवाया गया।







