Madhya Pradesh

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर तीन की मौत

Share

सागर जिले के ढाना चौकी क्षेत्र में पटनेश्वर मंदिर के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन मजदूर—दीना अहिरवार (45), किशन अहिरवार (50) और मथुरा (56)—मौके पर ही मौत हो गए। वे साबू लाल मार्केट इलाके से घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को मेडिकल कॉलेज सागर भेजा गया। हादसे के बाद पूरे रहली क्षेत्र में शोक और अफरा-तफरी का माहौल है, और स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button