ChhattisgarhCrime

पौने चार क्विंटल गांजे के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Share

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 क्विंटल 88 किग्रा गांजा कीमत 60 लाख रुपए और नगदी 95 हजार, कंटेनर में भरा अन्य सामान कंटेनर सहित कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। आरोपियों उमेश यादव 46, जिला मधुबनी, बिहार, मुस्ताक अहमद 34, जिला नागपुर और फयाज अन्सारी 24, जिला नागपुर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे वाहन क्रमांक NL01-AH-9524 में अवैध रूप से रखे गांजे को जब्त किया। कंटेनर में 13 प्लास्टिक बोरियों में भरकर रखे गांजे को बरामद कर जब्त किया। आरोपी की निशानदेही पर थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम नागपुर जाकर ट्रेप लगाकर मादक पदार्थ गांजा खरीदी करने पहुंचे अन्य आरोपी मुस्ताक अहमद एवं फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button