ChhattisgarhCrimeRegion

दो अलग-अलग हादसो में तीन घायल

Share


जगदलपुर। सोमवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं और एक अन्य युवक शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर जानकारी जुटाने में जुट गई है।
पहली घटना दलपत सागर क्षेत्र के पास हुई जहां एक पिकअप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसे गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल को उपचार के लिए भेजा गया।
दूसरी घटना डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से लगभग 500 मीटर पहले अशोका लीलैंड के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, स्कूटी से स्कूल जा रहे भाई-बहन को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों छात्र घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button