ChhattisgarhCrimeRegion

बीजापुर के तर्रेम व गंगालूर इलाके से 20 किलो के तीन आईईडी बरामद

Share


बीजापुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ, डीआरजी बीजापुर और बीडीएस की संयुक्त टीम ने थाना तर्रेम और गंगालूर क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा लगाये गये 20 किलो के तीन आईईडी को जवानों ने बरामद किया है। आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम एवं सीआरपीएफ170वीं बटालियन की बीडीएस टीम के द्वारा मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे को विफल कर दिया है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि गंगालुर थाना में डीआरजी बीजापुर व बीडीएस बीजपुर की संसुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान टीम ने मुनगा जाने वाले पगडंडी रास्ते से 10 किलो का आईईडी बरामद किया, जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। वहीं तर्रेम थाना क्षेत्र के कोंडापल्ली छुटवाई मार्ग से कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने 5 -5 किलो के दो आईईडी बरामद किये, जिसे 170वीं बटालियन की बीडीएस टीम ने मौके से बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button