ChhattisgarhRegion

भाप्रसे के तीन अधिकारियों का हुआ तबादला, छिकारा बने बस्तर कलेक्टर

Share


रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार के हस्ताक्षर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ। जारी आदेश में आकाश छिकारा, भा.प्र.से. (2017), संयुक्त सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार श्रीमती किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009), सचिव, मंत्रालय को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
श्रीमती किरण कौशल, भा.प्र.से. द्वारा आयुक्त, समग्र शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् आयुक्त, समग्र शिक्षा के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
अवनीश कुमार शरण, भा.प्र.से. (2009), आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, गृह निर्माण मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button