ChhattisgarhMiscellaneous
तीन प्रधान पाठक और एक सहायक शिक्षक निलंबित
रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने जिले के विभिन्न शालाओं में पदस्थ तीन प्रधान पाठक एवं एक सहायक शिक्षक को पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित शिक्षकों में शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीपारखुर्द के सहायक शिक्षक विश्वनाथ चंद्रवंशी, शाला मातेखेड़ा की प्रधान पाठक श्रीमती गंगाराम नेताम, शाला घोघरे के प्रधान पाठक अरुण कुमार मंडावी तथा शाला तोतलभर्री के प्रधान पाठक शंकर लाल सलामे शामिल हैं।
