ChhattisgarhCrime

विदेशी साइबर ठग गिरोह के तीन पकड़ाए

Share

राजनांदगांव। भारतीय महिलाओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के गिरोह को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। साइबर सेल राजनांदगांव और पुलिस चौकी चिचोला की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन और एक दक्षिण अफ्रीकी मूल के तीन आरोपियों को जनकपुरी और उत्तम नगर, नई दिल्ली से 5 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को द्वारका कोर्ट, नई दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया।

आरोपियों में स्टीफन उर्फ लक्की, डेडन जो 30, स्थायी पता: अमिनबो, आइवरी कोस्ट (दक्षिण अफ्रीका), वर्तमान पता: चाणक्य पैलेस, जनकपुरी, नई दिल्ली, 2. किंग्सले 35, स्थायी पता: ओग्वु, अनंबरा, नाइजीरिया, वर्तमान पता: चाणक्य पैलेस, जनकपुरी, नई दिल्ली और जॉर्ज चुक्चुमेका , स्थायी पता: ओनित्शा, असाबा, नाइजीरिया, वर्तमान पता: ओम विहार, उत्तम नगर, नई दिल्ली को गितफ़्तार किया गया है।
उनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए 2 लैपटॉप, 14 एंड्रॉयड मोबाइल, 6 की-पैड मोबाइल, 5 बंद मोबाइल (कुल 25 मोबाइल), 5 एटीएम कार्ड और 32 सिम कार्ड जब्त किए गए।
आरोपियों ने स्नैपचैट पर फर्जी अकाउंट्स बनाकर एक युवती से दोस्ती की । स्वयं को आर्थिक रूप से समृद्ध विदेशी नागरिक बताकर उसे विदेश से महंगे गिफ्ट और पाउंड भेजने का झांसा दिया। इसके बाद, एयरपोर्ट कस्टम ऑफिस में पार्सल पकड़े जाने का बहाना बनाकर कथित कस्टम क्लीयरेंस के लिए 1,23,700 रुपये की ठगी की। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस चौकी चिचोला, थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 105/2025, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस और 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। .
इसके लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button