Chhattisgarh

तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ

Share

छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ 23 दिसंबर को बिलासपुर स्थित खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में हुआ, जिसका आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 25 दिसंबर तक किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश भर से लगभग 3000 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो 14 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव के विजेता प्रतिभागी आगामी वर्ष होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने की, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समापन समारोह 25 दिसंबर को होगा, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर प्रथम खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की लॉन्चिंग भी की गई। प्रतियोगिताओं के साथ-साथ महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड परफॉर्मेंस और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिनमें प्रसिद्ध कलाकारों और कवि डॉ. कुमार विश्वास की प्रस्तुति भी शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button