ChhattisgarhMiscellaneous
तीन दिनी राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन आज से

रायपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 29, 30 और 31 अगस्त, 2025 को ‘‘एक घंटा, खेल के मैदान में’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके मुख्य अतिथि डेपुटी चीफ मिनिस्टर अरूण साव होंगे। इसकी अध्यक्षता रायपुर लोक सभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य शासन के मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। आवासीय और गैर आवासीय खेल अकादमियों के खिलाड़ी, स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं खेल संघों के खिलाड़ीगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
