Madhya Pradesh
तीन बेटियां और एक बेटा जुन्नारदेव में अनोखा प्रसव

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। ग्राम रोरा ढेकनी माल निवासी गर्भवती महिला गुनो, पति जगर सिंह को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव लाया गया था, जहां रात करीब 11:30 बजे तीन बेटियों और एक बेटे का सुरक्षित जन्म हुआ। प्रसव के बाद अस्पताल में बच्चों की किलकारी गूंज उठी। जच्चा और चारों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं, हालांकि बच्चों के कमजोर होने के कारण उन्हें एहतियातन जिला अस्पताल रेफर किया गया है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस सफल प्रसव को सीएचसी जमई की नर्सिंग ऑफिसर पूजा सोनी ने संपन्न कराया। एक साथ चार बच्चों के जन्म से परिजनों और अस्पताल स्टाफ में खुशी का माहौल है।







