ChhattisgarhCrimeRegion

एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में हुआ विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Share


रायपुर। कचना रेलवे फाटक के पास स्थित गणेश नगर बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब मकान के अंदर रखे तीन सिलेंडरों में एक के बाद एक तीन विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग अपने अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये। इस दौरान लोगों ने देखा की एक मकान में भीषण आग लग गई और पूरा घर धू-धूकर जलने लगा। । घर में आग लगने के दौरान काफी लोग थे, जिन्होंने तत्काल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई।
घर के लोगों ने बताया कि आज सुबह 10 बजे खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रेलवे फाटक स्थित गणेश नगर निवासी संतोष साहू के घर में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई और फिर एक के बाद एक तीन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। घर में आग लगने के दौरान काफी लोग थे, वे तत्काल जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। अगर सहीं समय में घर के लोग बाहर नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button