ChhattisgarhCrimeRegion

तीन साइबर ठग गिरफ्तार, रकम को भेजते थे थाईलैंड

Share


रायपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आमानाका पुलिस ने कल रात तीनों साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जो ठगी की रकम को थाईलैंड चाइना भेजते थे। इनमें एक चार्टड अकाउंटेंड, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाला, मुख्य सरगना और उसके दो साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । इनसे फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 11 लाख ठगी होने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर धारा 420,34,467,468,471 भादवि दर्ज कर आमानाका पुलिस रेंज साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली में तीन अलग अलग स्थानों मे रेड कर पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा सभी निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। इनसे संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, साइबर ठगी से वसूले रकम से खरीदे मकान, पत्लैट की जानकारी प्राप्त हुई। इन्हे अटैच किया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि फर्जी कंपनी के नाम से बैंक खाता खोलकर कर फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजा जाता और बाद में वापस प्राप्त कर लिया जाता। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button