ChhattisgarhMiscellaneous

नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से घंटो फंसे रहे तीन बच्चे

Share

बलरामपुर। जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर आने के कारण तीन बच्चे घटों फंस रहे। हालांकि जलस्तर कम होने पर तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गागर नदी का है।
जानकारी के मुताबिक, गागर नदी में तीन बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे। अचानक नदी में जल स्तर बढ़ गया, जिससे तीनों बच्चे नदी के बीच में ही फंस गए। हालांकि कुछ घंटे के बाद जल स्तर कम हुआ तब तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि प्रदेशभर में मानसून एक्टिव है, जिसके कारण हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। रामानुजगंज स्थित कनहर नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी एनीकेट के ऊपर से बह रहा है। छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहने वाली इस नदी में कोई दुर्घटना न हो इसलिए पुलिस ने नदी किनारे पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button