तीन बच्चों की नदी में मौत, जांजगीर-चांपा में हादसा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बीती शाम लापता हुए तीन बच्चों के शव हसदेव नदी से बरामद किए गए हैं। तीनों बच्चे सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह 10 बजे हनुमान धारा गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनका अंतिम स्थान नदी किनारे पाया। वहीं, नदी किनारे तीन साइकिलें और बच्चों के कपड़े व चप्पल बरामद किए गए। पुलिस, गोताखोर और नगर सेना की टीमों ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। अगले दिन तीनों बच्चों के शव नदी की गहराई से बरामद हुए। मृतकों की पहचान रूद्र कुमार (कक्षा 5वीं), युवराज (कक्षा 8वीं) और नेल्सन (कक्षा 9वीं) के रूप में हुई। सभी मनका पब्लिक स्कूल के छात्र थे और एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। इनमें से एक बच्चा सक्ती जिले में पदस्थ ASI का पुत्र है। घटना के बाद परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए चाम्पा के BDM अस्पताल भेजा गया है, और पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।







