Chhattisgarh

जीएसटी चोरी मामले में फंसे रायपुर के तीन कारोबारी, करोड़ों की चोरी पकड़ाई

Share

रायपुर। स्टेट जीएसटी की टीम ने रायपुर के तीन कारोबारियों के यहां छापा मार कर करोड़ो की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। यह छापा 9 मई को मारी गई थी। जीएसटी अधिकारियों ने ड्रीम डेकोरटर्स, फ्लावर स्टोरी और टेंट फैक्ट्री नाम से संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानो की जांच की।

इन प्रतिष्ठानो ने अपनी त्रुटि स्वीकार करते हुए 4.5 करोड़ जीएसटी मौके पर ही जमा किया। अफसरों के अनुसार विभाग द्वारा इनके संव्यहारों (लेन देन) पर लंबे समय से नज़र रखी जा रही थी। इन व्यवसायियों द्वारा एक बड़े होटल में शादियों तथा कॉर्पोरेट आयोजनों मे डेकोरेशन का काम किया जाता है।

मे. ड्रीम डेकोरटर्स तथा फ्लावर स्टोरी द्वारा अपने जीएसटी रिटर्न मे इन डेकोरेशन के आयोजनो को केवल ताजे फूलों का विक्रय दर्शाया जा रहा था जो जीएसटी मे कर मुक्त है जबकि ये जीएसटी के अंतर्गत कम्पोसीट सप्लाइ है और इस पर 18 प्रतिशत से जी एस टी लगता है। इन दोनों प्रतिष्ठानो ने 2.75 करोड़ रु का टैक्स अधिकारियों के समक्ष जमा किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button