ChhattisgarhRegion
नो एंट्री में घुसी तीन बसों पर लगा दो-दो हजार का जुर्माना

रायपुर। रामनगर कोटा रोड पर नो एंट्री में सवारी लेकर घुसी तीन बसों पर पुलिस ने दो-दो हजार रुपए जुर्माना किया, साथ ही अगली बार नियमों के उल्लंघन पर कोर्ट में मामला पेश करने की चेतावनी भी दी। डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह के मुताबिक टाटीबंध क्षेत्र में चलने वाले सवारी ऑटो, ई रिक्शा चालकों द्वारा महोबा बाजार से रामनगर कोटा मार्ग में कुछ दिनों से सवारी बसों के नो एंट्री में प्रवेश करने तथा यात्री परिवहन करने की शिकायत मिली थी। इसी के तहत यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई।
