बीएसपी के तीन कर्मचारी ऑनलाइन सट्टा खेलते गिरफ्तार

दुर्ग। एसीसीयू यूनिट और स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के एक नियमित कर्मचारी और दो ठेका श्रमिकों को मोबाइल फोन के माध्यम से अवैध सट्टा संचालन करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके मोबाइल से लाखों रुपए के ऑनलाइन सट्टा लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। छापेमारी के दौरान नगद रकम, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया गया है।
25 नवंबर 2025 को एसीसीयू को सूचना मिली कि टाटा लाइन कोहका, चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में राकेश कुमार सिंह नाम का व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा पट्टी लिख रहा है और ऑनलाइन सट्टा-जुआ संचालन कर रहा है। सूचना मिलते ही एसीसीयू और स्मृतिनगर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर तत्काल रेड की योजना बनाई और मौके पर दबिश दी। रेड के दौरान पुलिस ने कोहका निवासी राकेश कुमार सिंह (45 वर्ष) को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं उसके साथी टीका राम साहू (57 वर्ष) और भिलाई निवासी राजरत्न नागदेवते (35 वर्ष) भी वहीं मौजूद मिले, जो सट्टे के लेन-देन में सक्रिय थे। जांच में सामने आया कि राकेश कुमार सिंह भिलाई स्टील प्लांट का नियमित कर्मचारी है जबकि टीका राम साहू और राजरत्न नागदेवते ठेका श्रमिक के रूप में बीएसपी में काम करते हैं।
तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसमें लाखों रुपए के ऑनलाइन सट्टा लेन-देन की जानकारी मिली। पुलिस के अनुसार आरोपी मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप्लीकेशन के जरिए सट्टा नंबर भेजते और पैसों का लेन-देन करते थे। मोबाइल डेटा से यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़े हुए थे और कई लोगों को इसमें शामिल कर चुके थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और कुल 86,940 रुपए नगद बरामद किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 1,66,940 रुपए बताई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपनी आय बढ़ाने के लिए यह अवैध सट्टा कारोबार शुरू कर रखा था और आसपास के इलाकों में अपना नेटवर्क फैला रखा था।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल फोन का उपयोग करके व्हाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य एप्स के माध्यम से सट्टा नंबर भेजते थे। वे हर दिन बड़ी संख्या में लोगों से अवैध धन इक_ा करते थे। सट्टा पट्टी का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में उनके मोबाइल में रखा हुआ था, जो पुलिस की जांच में मिला।







