गरियाबंद में तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, शांति स्थापना की दिशा में बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद-धमतरी-नुआपड़ा डिवीजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिनमें एक पुरुष नक्सली नागेश और दो महिला नक्सली जैनी व मनीला शामिल हैं। नागेश ने देशी हथियार के साथ सरेंडर किया। तीनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था और ये पिछले 5 से 8 वर्षों से माओवादी गतिविधियों में सक्रिय थे।
पुलिस के अनुसार, इन नक्सलियों ने राज्य सरकार की समर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण की इस प्रक्रिया से अब क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की संख्या घटकर महज 30 रह गई है। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शांति स्थापना को मजबूती मिलेगी और विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
