ChhattisgarhCrime

तीन बाइक चोर पकड़ाय, पांच गाड़ियां मिली

Share

दंतेवाड़ा। फर्जी दस्तावेज से चोरी की बाइक बेचने वाले गिरोह का गीदम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी गुलशन नाहटा, कैलाश निषाद और रिज्जू केजे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 बाइक बरामद की गईं।इनमे दो बुलेट, दो स्प्लेंडर और एक पल्सर शामिल हैं।
बीते दिन चेकिंग के दौरान एक बिना दस्तावेज स्प्लेंडर बाइक पकड़ी गई। इस दौरान पूछताछ में चोरी का रैकेट सामने आया। आरोपी चोरी की गाड़ियों को को फर्जी आरसी बुक और नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे। बरामद बाइक की कीमत 7.5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों पर BNS की धाराएं 73/2025 धारा 285, 303(2), 317(2), 336, 340(2), 345(2)(3) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में एसडीओपी गोविंद दीवान, निरीक्षक विजय पटेल सहित गीदम थाना टीम की अहम भूमिका निभाई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button