Chhattisgarh

अंडरब्रिज में महिला हत्याकांड तीन गिरफ्तार

Share

भिलाई के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज की नाली में 13 दिसंबर को बंद बोरी में मिले महिला के शव मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतिका की पहचान कोसानगर निवासी आरती बंजारे के रूप में की गई थी। पुलिस के अनुसार, महिला अपने ही बॉयफ्रेंड तुलाराम बंजारे के साथ लीव इन रिलेशनशिप में 4-5 महीनों से रह रही थी। मृतिका शराब की आदी थी और पहले दो अन्य पुरुषों से शादी कर चुकी थी, जिनसे उसके दो बच्चे भी हैं। घटना के दिन, 5 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तुलाराम और आरती ने शराब पी और दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर तुलाराम ने आरती का सिर दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद, तुलाराम ने शव का ठिकाना लगाने के लिए अपने दोस्तों शक्ति भोयर और गोवर्धन बंजारे की मदद ली। उन्होंने रात में शक्ति के ऑटो से शव को लेकर अंडरब्रिज की नाली में फेंक दिया। पुलिस ने पांच दिन की जांच के बाद इस मामले को सुलझाया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button