ChhattisgarhCrimeRegion

13.162 किलो दुर्लभ वन्य प्राणी पंगोंलिन सिल्क के साथ महाराष्ट्र के तीन व छग का एक आरोपी गिरफ्तार

Share


कांकेर। वन विभााग को मुखबिर से मिली सूचना पर मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) के निर्देशानुसार उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडलाधिकारी हेमचंद पहारे के नेतृत्व में वनमण्डलाधिकारी भानुप्रतापपुर, एसडीओ कापसी ने रेंजर देवदत्त तारम की संयुक्त टीम ने पखांजूर के पीवी 31 के पास से दुर्लभ वन्य प्राणी पंगोंलिन के उपर पाये जाने वाले पेंगोलीन सिल्क को बेचने के फिराक में घूम रहे मोटर सायकल सवार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सुधीर रामजी रामटेके निवासी ग्राम रामनगर, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र, विजय मंडल निवासी ग्राम पीव्ही 125 बैकुंठपुर, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़, राधाकृष्ण सरकार निवासी ग्राम शाखेरा, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र एवं अनिल रिसेश्वर कुमरे निवासी सावरगांव, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र के कब्जे से 13.162 किलो पेंगोलीन सिल्क बरामद कर गिरफ्तार किया है। पेंगोलीन सिल्क की अनुमानित कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है।
वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर हेमचंद पहारे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पतासाजी के दौरान चार तस्करों को पेंगोलीन सिल्क के साथ रंगे हांथ पकडऩे में सफलता मिली हैं, इनके गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी होने की भी सम्भवना हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 51 और 52 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही के उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पखांजूर के आदेशानुसार आरोपियों को आज शनिवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button