ChhattisgarhRegionSports

800 में टिकट पाने हजारों छात्र जुटे सुबह 3 बजे से

Share


रायपुर। भारत और अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से वनडे का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। जिसके छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आज स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओ को 800 रुपये में कंसेंशन टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टिकिट को पाने के लिए हजारो की संख्या में आज सुबह 3 बजे से छात्र-छात्राएं बूढ़ा पारा स्टेडियम में जुट गए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई वे तत्काल वहां पहुंचे और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए उन्हें थोड़ी देर के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। जैसे ही दस बजा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा छात्र-छात्राओं को एक आईडी कार्ड में एक टिकिट देना प्रारंभ कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर कल जिन्होंने अपना ऑनलाइन टिकट बुक कराया था उन्हें भी टिकिट देना शुरु कर दिया गया क्योकि 3 दिसबर को टिकिट नहीं दिया जाएगा, 2 दिसंबर तक बुढ़ातालाब और शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टिकिटो का वितरण किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button