ओंकारेश्वर में जंगल से मिले हजारों तांबे के लोटे, श्रद्धा से जुड़ी वस्तुओं की चोरी पर हड़कंप

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भगवान आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के पास से हजारों तांबे के लोटे मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह नई बस स्टैंड के पीछे प्रतिमा स्थल जाने वाले मार्ग पर लोगों की नजर इन लोटों पर पड़ी। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं इन्हें बोरे में भरकर ले जा रही थीं, लेकिन लोगों के पूछताछ करने पर वे बोरे वहीं छोड़कर भाग गईं।
दरअसल, ये वही लोटे हैं जिन्हें वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से दान स्वरूप एकत्रित किया गया था, ताकि भगवान आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण सभी के सहयोग से हो सके। लोगों का कहना है कि यह घटना न केवल चोरी का मामला है, बल्कि आस्था का अपमान भी है। फिलहाल पुलिस ने सभी लोटों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रतिमा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
