ये है डिप्टी सीएम का शहर, यहां पिछले दो दिनों से है लाइट बन्द, जंगल की तरह जी रहे लोग
कवर्धा। आपको सुनकर बड़ा ही आश्चर्य होगा यह सुनकर की कवर्धा शहर में पिछले दो दिन से लोग अंधेरे में रह रहे है और यह डिप्टी सीएम विजय शर्मा का शहर है।
जी हां दो दिन पहले जमकर हवा तूफान हुआ। इसके बाद परसो यानी सोमवार की सुबह 8 बजे गोकुलधाम कॉलोनी नहर के पास रहने वाले 5 से 7 घरों का लाइट बन्द हो गया। इसके बाद से मोहल्लेवासी विधुत विभाग से ऑनलाइन कम्प्लेंट बस करते रहे गए है।
मोहल्लेवासी तो बिना लाइट के परेशान हो गए उल्टी पानी तक के लिए तरस रहे है। विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह है कि दो दिनों बाद भी लाइट सुधार करने नही पहुँचे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के शहर के लोगों को जंगल की तरह शहर में रहना पड़ रहा है। लेकिन इनकी समस्या देखने वाला कोई नही है। पिछले दो दिन से लाइट नही रहने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है।