ChhattisgarhRegion

नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार है – केंद्रीय गृहमंत्री शाह

Share


नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सोशल मीडिया स्लेटफार्म ‘एक्स’ में पोस्ट करते हुए बताया कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष अभियान समूह (एसओजी) ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो “नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार” है।
शाह ने कहा कि ‘नक्सल मुक्त भारत’ के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने लिखा कि “नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button