ChhattisgarhRegion

सोनकर समाज का यह समुदायिक भवन दोनों समुदायों को जोडऩे का काम करेगा – बघेल

Share


00 पूर्व मुख्यमंत्री ने किया सोनकर समाज के भवन का उद्घाटन
कुम्हारी। कुम्हारी में सोनकर समाज के भवन का बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से हुए अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। अपने उद्बोधन में भूपेश बघेल ने सोनकर समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह सामाजिक भवन न केवल सोनकर समाज के लिए ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होगा। यह भवन एक ऐसी जगह पर बना है जहां पुरानी बस्ती और कॉलोनी दोनों ही स्थित हैं, इस तरह यह दोनों समुदायों को जोडऩे का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि सोनकर समाज अपनी मेहनत और लगन के लिए जाना जाता है। वे कृषि, विशेषकर सब्जी उत्पादन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कुम्हारी की सब्जी मंडी की सफलता में सोनकर समाज की अहम भूमिका है। यह मंडी न केवल कुम्हारी बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सब्जियों का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। सोनकर समाज शिक्षा के प्रति भी समर्पित है। इस समुदाय में दान की भावना बहुत गहरी है, जैसा कि बिन्नी बाई सोनकर के उदाहरण से स्पष्ट है। उन्होंने समाज के विकास के लिए लाखों रुपये दान किए हैं। सोनकर समाज की यह पहचान उनके पूर्वजों ने बनाई है और वर्तमान पीढ़ी इसे आगे बढ़ा रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाली पीढ़ी अपनी इस विरासत को संभालेगी। मुझे हमेशा सोनकर समाज का भरपूर समर्थन मिला है। इसी कारण मुझे कुम्हारी के कई वार्डों में एक तरफा जीत मिलती रही है जिसके लिए मैं समाज का आभारी हूं। उन्होंने परिसर वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने सिर्फ सोनकर समाज ही नही बल्कि अन्य कई समाज के लिए भवन दिया है। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने कुम्हारी को करोड़ो की सौगात देकर विकास के कार्य कराए। सोनकर समाज कुम्हारी राज के अध्यक्ष महेश सोनकर ने कहा कि सोनकर समाज आज प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है शिक्षा के क्षेत्र में सोनकर समाज के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। कार्यक्रम के अंत मे समाज के वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं विद्यार्थियों का जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये हैं का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोनकर एवं आभार प्रदर्शन महेश सोनकर ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button