ChhattisgarhRegion

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दुर्ग का तृतीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन संपन्न, विदेश से भी रही भागीदारी

Share

दुर्ग। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग का तृतीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन (हाईब्रिड मोड पर) का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। सम्मेलन की थीम नर्सिंग पावर टू चेंज द वर्ल्ड थी। सम्मेलन में राज्य के विभिन्न शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग छात्राएं, नर्सेस एवं नर्सिंग शिक्षिकाएं ऑनलाईन एवं ऑफलाइन माध्यम से शामिल हुए। आयोजन में मौजूद विषय विशेषज्ञों के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से भी वक्त गणों ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार रखे।
सम्मेलन में मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें राज्य के विभिन्न शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों से आईं प्रतिभागी छात्राओं ने थीम पर मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया। इसके साथ ही रील्स मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गई थी। जिसमें प्रतिभागियों ने थीम आधारित रील बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रमा राजेश, प्राचार्या, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग ने की। सम्मेलन हेतु सचिव ममता शशि साहू, सह-प्राध्यापक, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग रहीं। वंदना चौहान, सह-प्राध्यापक, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय,दुर्ग एवं सुनीता वर्मा, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग सम्मेलन के समन्वयक के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर पैनल चर्चा का विषय नर्सिंग पावर टू चेंज द वर्ल्ड रखा गया था, जिसमें पैनलिस्ट डॉ. एनी कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन (टीएनएआई), डॉ. अभिलेखा बिस्वाल प्रिंसिपल पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, डॉ. बेनी बुसान चाको प्रिंसिपल बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, रचना सोनी डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट एम्स, रायपुर थे। मॉडरेटर रीमा राजेश प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दुर्ग थीं। वैज्ञानिक सत्र में “स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों का डिजिटलीकरण, नर्सिंग कार्यबल का कौशल उन्नयन और पुन: कौशल करण” विषय पर वक्ता श्रीमती मिनिमोल वर्गीज मुख्य नर्सिंग अधिकारी, फोर्टिस हेल्थ केयर, मुलुंड, मुंबई ने अपने विचार रखे। जिसकी अध्यक्षता डॉ. रोजा प्रिंसी प्रोफेसर (विभागाध्यक्ष), मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई ने की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button