ChhattisgarhCrime

चोरों ने बैंक में की लॉकर तोड़ने की कोशिश, रहे असफल

Share

रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर है। जोरा स्थित यूको बैंक में बीती रात चोरी करने का प्रयास हुआ है। सबसे पहले चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़ा और अंदर घुस गए लेकिन लॉकर तोड़ पाने में वे असफल हो गए। इसके बाद सामान अस्त-व्यस्त कर भाग निकलने की आशंका है। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने रविवार देर रात योजना बनाकर जोरा स्थित यूको बैंक पहुंचे और पीछे का कांच तोड़कर अंदर घुस गए इसके बाद लॉकर को तोड़ने का काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली सोमवार सुबह जब बैंक का शटर खोला गया तो कर्मचारियों के होश उड़ गए अंदर का सामान बिखरा पड़ा था, पीछे की खिड़की टूटी हुई थी और लॉकर को भी नुकसान पहुंचाया गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button