ChhattisgarhCrime
किराना दुकान पर चोरों ने बोला धावा
सूरजपुर। बसदेई चौकी क्षेत्र में चोरों ने किराने की दुकान पर धावा बोलकर काउंटर से चोर कैश लेकर भाग निकले। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ग्राम शिव प्रसाद स्थित हदीस किराना स्टोर में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने काउंटर में रखे 65,000 रुपए कैश निकाल लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो चोर अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुकान संचालक ने मामले चोरी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है। चोरों की पहचान बताने वाले को 10,000 रुपए के इनाम की भी घोषणा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
