ऐशियन पेन्ट से भरे चार डिब्बे चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
रायपुर। ऐशियन पेन्ट से भरे चार डिब्बे चोरी करने वाले चोर को मुखबिर की सूचना पर गुढिय़ारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने 2 कार्टून में 6 डिब्बा ऐसियन पेन्ट जिसकी कीमत 48,370 रूपये को जप्त कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पप्पू सोनी 28 नवंबर को अपने कम्पनी से वाहन टाटा एस डी आई योद्ध सीजी 04पीटी 9956 में डूमरतराई गोडाऊन से एसियन पेन्ट लोड कर भिलाई ले जाने के लिए अपने घर बडा अशोक नगर दुर्गा चौक के आगे हनुमान मंदिर के सामने शाम करीब बजे खडी किया था।। दूसरे दिन सुबह 05/40 बजे देखा तो वाहन में ढके तालपतरी फटा तथा रस्सी कटा हुआ था ट्राली के अंदर देखा तो ट्राली में 04 कार्टून भरी ऐसियन पेन्ट कीमती 60,000 रूपये नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। गुढियारी पुलिस धारा 303 (2), कायम कर पड़ताल कर रही थी।
मुखबीर से सूचना पर संदेही आरोपी मोहित ध्रुव उर्फ बबलू नामक व्यक्ति द्वारा चोरी का सामान बिक्री करने ग्राहक तलाश करने की सूचना पर मोहित ध्रुव उर्फ बबलू को महतारी चौक में घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर उसने प्रकाश यादव को महतारी चौक के पास 2 कार्टून बेचना बताने पर दोनों आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर मोहित ध्रुव उर्फ बबलू ने 28 नवंबर की रात्रि में बडा अशोक नगर हनुमान मंदिर के सामने से टाटा एस से ऐसियन पेन्ट 04 कार्टून चोरी कर प्रकाश यादव बेचना एवं दो कार्टून ऐसियन पेन्ट को अशोक नगर खाली प्लाट में लकडी के प्लाहुड के निचे छिपाकर रखना बताया।