Chhattisgarh

लेंस की क्वालिटी को लेकर मांग रहे अतिरिक्त रकम, लगाए जा रहे घटिया लेंस

Share

रायपुर। राजधानी से मोतियाबिंद ऑपरेशन को लेकर खबर सामने आई कि लेंस की क्वालिटी के लिए अतिरिक्त रकम मांगी जा रही है पैसे नहीं देने पर घटिया क्वालिटी के लेंस लगाए जा रहे हैं इसकी शिकायत इंजीनियरिंग पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से की है और एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार हर लेंस की कीमत उसका प्रॉफिट पहले से ही तय है। इसके बावजूद अस्पतालों में इस नियम को नहीं माना जा रहा है। अस्पतालों द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन के बाद उपयोग में आने वाले इंट्राआक्यूलर लेंस को डीपीसी शेड्यूल में शामिल कर इसी की सीलिंग प्राइज भी तय नहीं की जा रही है। अस्पताल वाले संगठित होकर मरीजों को लूट रहे हैं। 750 वाले लेंस को 15 हजार रुपए तक में बेचा जा रहा है। राज्यभर में 1 अप्रैल 2025 से 30 अगस्त 2025 तक करीब 150 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके खरे के मुताबिक यह योजना डॉक्टरों के बीच लोकप्रिय है। क्योंकि बिल जमा करने की तारीख से 10 दिनों में भीतर पूरा भुगतान हो जाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button