Politics

हर गांव में होगा बीयर बार, गरीबों को मिलेगी विदेशी शराब, लोकसभा उम्मीदवार के अनोखे वादे

Share

Lok Sabha Election : महाराष्ट्र की एक इंडिपेंडेंट उम्मीदवार ने अपने गरीब मतदाताओं के लिए ऐसा चुनावी वादा किया कि हर तरफ उसी की चर्चा होने लगी. अखिल भारतीय मानवता पक्ष की उम्मीदवार वनिता राउत ने आगामी लोकसभा चुनाव जीतने पर शराब पर सब्सिडी देने का वादा किया है.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से उम्मीदवार वनिता राउत ने कहा कि वह न केवल हर गांव में बीयर बार खोलेंगी बल्कि गरीबों को मुफ्त इम्पोर्टेड व्हिस्की और बीयर भी उपलब्ध कराएंगी.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वनिता राउत ने कहा, “जहां गांव, वहां बीयर बार. यहीं मेरे मुद्दे हैं.” राउत ने कहा कि शराब पीने वालों और बेचने वाले को लाइसेंस की जरूरत होगी और केवल वयस्कों को ही शराब पीने का लाइसेंस दिया जाएगा.

अजीब वादे की वजह क्या है

वनिता राउत के पास अपने अजीबोगरीब चुनावी वादे को सही ठहराने अपनी वजह है। उन्होंने कहा, “गरीब लोग कड़ी मेहनत करते हैं और केवल शराब पीने में ही उन्हें सांत्वना मिलती है। लेकिन वे अच्छी क्वालिटी की व्हिस्की या बीयर नहीं खरीद सकते। उन्हें केवल देशी शराब पीने को मिलती है और उसे पीने उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। मैं चाहती हूं कि वे इंपॉर्टेंट शराब का आनंद लें”।

अधिक शराब पीने के कारण परिवार बर्बाद हो जाते हैं? सवाल पूछे जाने पर, वनिता राउत ने कहा कि यही कारण है कि वह चाहती हैं कि लोगों को अच्छी क्वालिटी की शराब खरीदने के लिए लाइसेंस मिले। उन्होंने बताया कि वयस्क होने के बाद ही लोगों को शराब पीने का लाइसेंस दिया जाना चाहिए। वह चाहती हैं कि शराब पीने से लोगों में जो अपराध बोध होता है, वह न हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button