Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में होगा नामी कलाकारों का संगम, हेमा मालिनी भी देंगी अपनी प्रस्तुति

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग, पर्यटन मण्डल एवं जन सहयोग से जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध 39वां चक्रधर समारोह 2024 का आयोजन आगामी 7 सितम्बर से रामलीला मैदान, रायगढ़ में किया जाएगा। यह समारोह प्रतिदिन सायं 6 बजे से आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश के ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

इस प्रतिष्ठित समारोह के आयोजन के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में और पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल की अध्यक्षता में एक कलाकार चयन समिति का गठन किया गया था। इस समिति की अनुशंसा के अनुसार, विभिन्न कलाकारों को समारोह में प्रस्तुति देने हेतु आमंत्रित किया जा चुका है।

समारोह का शुभारंभ 7 सितम्बर को सायं 5.30 बजे पद्मश्री हेमा मालिनी द्वारा भरतनाट्यम पर आधारित नृत्य नाटिका ‘राधा रासबिहारी’ की प्रस्तुति से होगा। इसके अलावा, पद्मश्री रामलाल जी का सम्मान समारोह भी इसी दिन आयोजित किया जाएगा। साथ ही, भूपेन्द्र बरेठ द्वारा कथक समूह नृत्य और मनियर भगत जशपुर द्वारा कर्मा लोकनृत्य का प्रदर्शन भी समारोह के शुभारंभ दिवस की शोभा बढ़ाएगा।

चक्रधर समारोह रायगढ़ का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जो कला, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगा। समारोह में बड़ी संख्या में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है, जो इसे एक यादगार और शानदार आयोजन बनाएगा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन रायगढ़ ने सभी कलाकारों और श्रोताओं से समारोह में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की है। 39वें चक्रधर समारोह का यह आयोजन निश्चित रूप से रायगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा को और ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button