पुरानी फिल्मों में नहीं होती थी अश्लीलता : हेमा मालिनी
भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी आज कोटा पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्टेशन रोड स्थित होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कोटा काफी सुंदर शहर है. यहां बहुत हरियाली है. विकास भी खूब हुआ है. कोटा-बूंदी सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपने लोकसभा क्षेत्र में काफी काम करवा रहे हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार धर्मेंद्र को मिलना चाहिए था. दशहरा मैदान के उद्घाटन में आज हेमा मालिनी दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति देंगी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में दुर्गा माता की पूजा की जाती है. स्टेज प्रोग्राम करने में काफी मेहनत होती है. खूब एनर्जी लगती है. शरीर भी स्वस्थ बना रहता है. पुरानी फिल्मों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले की फिल्मों में अश्लीलता नहीं होती थी. कलाकार भी काफी मेहनत करते थे. इसी के साथ कैमरामैन भी कलाकारों को खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. उन्होंने कहा कि मुंबई जाकर प्रोड्यूसर डायरेक्टर से बात करेंगे. कोटा में भी फिल्मों की शूटिंग होनी चाहिए.