स्कूल शिक्षा की किताबों की छपाई टेंडर में नहीं हुआ बदलाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडेय ने साफतौर पर कहा है कि स्कूल शिक्षा की किताबों की छपाई के लिए टेंडर प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है, कागज खरीद के लिए टेंडर जारी भी कर दिए हैं। टेंडर की प्रक्रिया अन्य राज्यों की तरह है।
पांडेय ने कहा कि प्रकाशन फर्म को कागज खरीदकर मुद्रण कराने का जिम्मा दिया जाता है। मगर इसमें किताबों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, और अनियमितता की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा किताबों की छपाई करने वाले छोटे फर्म प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाएंगे। इस तरह की स्थिति को देखते हुए कागज की खरीदी जैम पोर्टल से होगी, और छपाई के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी यही व्यवस्था है। छत्तीसगढ़ शासन एनसीआईटी के मापदण्डों का पालन करती है, और उसी अनुरूप छपाई होगी।







