जबलपुर में सड़क किनारे बछड़े का सिर मिलने से हड़कंप

जबलपुर में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। गोरा बाजार थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना की सूचना पर गोरा बाजार थाना और मदन महल पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे साल में यह काम जिहादियों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए किया है और यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर बछड़े के सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपियों की तलाश जारी है, जबकि प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।







