CrimeNational

CG संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, सभी यात्रियों को उतारकर झांसी में तलाशी

Share

झांसी। छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना ने झांसी स्टेशन में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग (छत्तीसगढ़) जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में देर रात बम रखे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया, जिसके बाद ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात दिल्ली कंट्रोल रूम में अनजान व्यक्ति ने फोन करके ट्रेन में बम होने की सूचना दी। जिसके बाद ट्रेन को झांसी में रोका गया। जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पहुंच गया, इस दौरान अग्निशमन समेत बम निरोधक दस्ते भी मौके पर मौजूद रहे।
चेकिंग के लिए पूरी ट्रेन खाली करा दी गई, लेकिन ट्रेन में कुछ नहीं मिला। हालांकि एसी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस मिले, राहत की बात ये थी कि इसमें भी कुछ नहीं मिला। यात्रियों के सामान और पूरी ट्रेन की तलाशी लेने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button