ChhattisgarhRegion

जगदलपुर शहर में घंटों बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हुआ

Share


जगदलपुर। जिला मुख्यालय जगदलपुर में गर्मी के मौसम में जब सबसे अधिक बिजली कीआश्यकता होती है, तब प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिजली गुल होने की समस्या बढऩे लगी है। विगत दो दिनों से जगदलपुर शहर में घंटों बिजली गुल होने का सिलसिला पुन: शुरू हो गया है, जिसे लेकर जगदलपुर के विद्युत उपभोक्ताओं में चिंता बढऩे लगी है । इन दिनों जगदलपुर शहर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी जम्पर टूटने की घटना बढऩे से कई बार बिजली गुल हो रही है। शहरी क्षेत्र में तो आधे से एक घंटे में मरम्मत कर दी जाती है, पर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समय लग जाता है। कई बार रात के समय ‘जम्पर टूट जाने पर रातभर बिजली गुल रहती है, और दूसरे दिन सुबह ही मरम्मत की जाती है।
उल्लेखनीय है कि गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ गयी है। गर्मी अधिक बढऩे और बिजली की खपत अधिक होने से एल्यूमीनियम तार गर्म होती हैं, और ट्रीप होने व जम्पर टूटने की घटना बढ़ जाती है। इन दिनों दिन में तेज धूप पड़ रही है, लोग गर्मी से राहत पाने दिन और रात के समय में भी पंखे, कूलर व एसी का उपयोग करने लगे हैं, इसके कारण इन दिनों जम्पर टूटने की घटनाएं बढ़ गयीं हैं।विद्युत कम्पनी द्वारा पॉवर हाउस उपकेन्द्र में खराब वीसीबी मशीन और बजरंग व पूनम होटल के सामने नया ट्रांसफोर्मर लगाने के कारण 11 केवी जयपुर फीडर, 11 केवी टाउन फीडर व 11 केवी रूरल फीडर में करीब दो घंटे विद्युत अवरूद्ध रहा। इससे पॉवर हाउस चौक से पंच पथ चौक से जेल चौक, राजमहल परिसर, संग्रहालय, पनारापारा, विजय वार्ड, प्रवीर वार्ड, संदर वार्ड, शिव मंदिर वार्ड, सुभाष वार्ड, भैरमदेव वार्ड, पुराना पुल से समुंद चौक से पुराना तहसील कार्यालय, महादेव घाट, सर्किट हाउस रोड, केंद्रीय जेल, पारख बाड़ा, ठाकुर रोड, कन्हैया बीकानेर, मेन रोड, चांद चौक, डोंगाघाट एवं आस पास का क्षेत्र प्रभावित रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button