पिछली पदस्थापना में की थी गड़बड़ी,जांच के बाद अब निलंबित
रायपुर। नगरीय प्रशासन विभाग ने रतनपुर और रायपुर में वर्तमान में पदस्द दो अधिकारियों को निलंबित किया है। इनके महासमुंद और पेंड्रारोड पालिका में पोस्टिंग के दौरान निर्माण कार्य और दवा खरीदी में अनियमितता पकड़ी गई थी।
अवर सचिव के आदेशानुसार टामसन रात्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर पालिका परिषद महासमुंद में पदस्थापना के दौरान मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनान्तर्गत बिना स्वीकृति के राशि रू. 50.00 लाख की दवा खरीदी कर अनियमितता कदाचार माना गया है। रात्रे वर्तमान में राजस्व अधिकारी नगर निगम रायपुर में पदस्थ हैं। उन्हें निलंबित कर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर अटैच किया है।
आदेश के मुताबिक कन्हैयालाल के नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा में पदस्थापना के दौरान जिला डी.एम.एफ. से वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा के रेनोवेशन कार्य में राशि रू. 6,24,511 रुपए के कार्य का अन्तर सामने आया था । इसकी जांच के दौरान, रेनोवेशन कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार नहीं कराने का दोषी पाया गया।कन्हैया लाल निर्मलकर वर्तमान में प्रभारी सीएमओ पालिका परिषद रतनपुर निलंबित कर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर अटैच किया गया है।