NationalPolitics

सदन में वक्फ बिल को लेकर जमकर बवाल, आप विधायक को पड़ी मार

Share

जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र की आज तीसरे दिन भी कार्यवाही के बीच वक्फ बिल को लेकर जमकर बवाल कटा है। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मुबारक गुल, भाजपा के विधायक बलवंत सिंह कोटिया समेत कई एमएलए अपनी सीट पर खड़े हो गए और अपने-अपने प्रस्तावों पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग करने लगे। बता दें कि सत्र शुरू होने के साथ ही पिछले तीन दिन से वक्फ बिल को लेकर सदन में बवाल हो रहा है।दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस सदन में वक्फ बिल पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच विधानसभा परिसर के बाहर बीजेपी विधायकों और आप विधायक मेहराज मलिक की बहस हो गई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई। इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई को दोपहर 1 बजे तक के लिए रोक दिया। 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button