ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

मतांतरण के आरोप पर अमलेश्वर में जमकर बवाल, पादरी सहित 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Share

मतांतरण के आरोप पर अमलेश्वर में जमकर बवाल, पादरी सहित 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भिलाई नगर। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर के कॉलोनी में रविवार को मतांतरण के आरोप पर जमकर बवाल हुआ और सोमवार को बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में एक महिला की रिपोर्ट पर अमलेश्वर पुलिस ने डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 3 (5) बीएनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि वार्ड 3 स्थित अयोध्या नगर के कॉलोनी के एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर मतांतरण कराया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हालात बिगड़ गए और प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी गाडियों में तोड$फोड़ कर दी, साथ ही मकान पर गोबर और पत्थर भी फेंके गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि विनय साहू के घर में प्रार्थना सभा करने दौरान मतांतरण की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। कल भी यहां प्रार्थना सभा कर मतांतरण का प्रयास हो रहा था जिसे लोगों ने विरोध जता कर बंद करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की समझाइश के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए। पुलिस ने घर में मौजूद पुरुषों को एक-एक कर बाहर निकाला। इस दौरान कुछ युवकों ने उन पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि जैसे ही पुलिस को एक मकान में धर्मातरण किए जाने की शिकायत मिली, टीम वहां पहुंची और स्थिति को काबू में किया। मकान में मौजूद पादरी सहित अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभा में पहुंचे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। महिलाओं और बच्चों को रात होने की वजह से वहीं रखा गया है। जिन लोगों को भी उस मकान से निकाला गया, वह सभी हिंदू थे, वह सभी कहते रहे कि वह अपनी मर्जी से आए हैं,। उनकी बात सुन वहां खड़ी भीड़ में लोग काफी भडके और उन्हें मारने भी दौड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई।
ज्ञात हो कि अमलेश्वर वार्ड की निवासी मीनाक्षी शर्मा (46 वर्ष) ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि डॉ. विनय साहू के घर पर तीन पुरुष ईसाई धर्म के प्रचार के लिए आए और हिंदू देवी देवताओं को छोटा बताकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जब मीनाक्षी सहित स्थानीय महिलाओं ने डॉक्टर विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे, ढाल सिंह साहू से उनके घर के बाहर एकत्रित भीड़ के बारे में पूछा तो उन्हें बोला गया कि हम अपने प्रभु यीशु के प्रचार का कार्यक्रम कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button