ChhattisgarhCrime
वेल्डिंग के दौरान ट्रेलर के डीजल टैंक में जोरदार धमाका

कोरबा। शहर के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर में बीते दिन बड़ा हादसा हो गया। दरअसल वेल्डिंग के दौरान एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई। इस घटना में वेल्डिंग कर रहा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घायल कर्मचारी आग की लपटों से घिरा जान बचाकर भागता दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, काशी नगर निवासी दिनेश कुमार बरेठ (31 वर्ष) आरकेटीसी कंपनी में वेल्डर का काम करता है। शुक्रवार को वह एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक की वेल्डिंग कर रहा था, जिसमें संभवतः थोड़ा डीजल बचा हुआ था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी के संपर्क में आते ही डीजल टैंक में तेज धमाका हो गया और दिनेश बुरी तरह से झुलस गया।
