National

सड़क के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद, हुई मारपीट

Share

पटना। प्रदेश की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब थाने से कुछ ही दूरी पर सड़क पर प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद शुरू हो गया। दरअसल एक युवक ने अपनी प्रेमिका को दूसरे व्यक्ति के साथ देख लिया, जिससे युवक नाराज होकर उसने बीच सड़क पर दूसरे युवक की पिटाई कर दी और बाद में दोनों को लेकर सीधे थाने पहुंच गया।
सड़क पर जब राहुल ने अंजलि को दीपक के साथ देखा तो वह आक्रोश में आकर दीपक की पिटाई कर दी। इसके बाद वह अंजलि और दीपक को थाने ले गया। थाने में तीनों पक्ष काफी देर तक मौजूद रहे, जिसके बाद पुलिस ने अंजलि और राहुल के परिजनों को बुलाया।
थाने में पूछताछ के दौरान राहुल ने साफ कहा कि उसे धोखा नहीं पसंद, भले ही अंजलि जिससे चाहे उसके साथ रहे लेकिन उसे स्पष्ट कर देना चाहिए था। वहीं अंजलि ने भी कहा कि वह राहुल से रिश्ता तोड़ चुकी थी और अब आगे दीपक से शादी करना चाहती है।
बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों की सहमति से मामला सुलझाया। किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे पर केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया। थाने में आपसी समझौते के तहत दोनों से माफीनामा लिखवाया गया, जिसमें यह शर्त रखी गई कि दोनों भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करेंगे और अपनी-अपनी राह पर अलग रहेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button