ChhattisgarhPolitics

तीन बच्चों वाले बयान पर मची रार, पूर्व सीएम भूपेश और अजय चंद्राकर भिड़े

Share

रायपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने की सलाह पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि देश की जनसंख्या वैसे ही 140 करोड़ से अधिक है, युवा बेरोजगार हैं। उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, तो क्या तोड़फोड़ करने के लिए, गुंडागर्दी करने के लिए, या भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए बच्चा पैदा करेंगे ? उनके इस बयान पर अब विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है।
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 3 बच्चे पैदा करना है या नहीं, यह अपना-अपना विचार है। आज के कांग्रेस के नेता राज्य के जनहित के मुद्दे भूल चुके हैं।
राज्य में 14 मंत्री को लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट का रुख किया है। इसे लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि जब हरियाणा में 14 मंत्री बनाए गए, तब कांग्रेस कहा थी? हरियाणा में 14 मंत्री कैसे बने? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले हरियाणा के हाई कमान से पूछना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button