Chhattisgarh

नहर विस्तारीकरण का श्रेय लेने दोनो विधायक में मची होड़, दोनों ने अलग-अलग विज्ञप्ति किया जारी

Share

कवर्धा। लोहारा विकासखंड में सबसे बड़े सुतियापाट नहर विस्तारीकरण का भूमिपूजन किया गया। इससे लोहारा सहित कई गांव के किसानों को लाभ मिलेगा, लेकिन पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा व कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बीच नहर विस्तारीकरण का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।


दरअसल वर्षों से लोहारा ब्लाक व जिले के किसान सुतियापाट नहर का विस्तारीकरण करने मांग कर रहे थे। जिसके लिए 16 किमी लंबी नहर के लिये 16.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। जिसका भूमिपूजन एक दिन पहले किया गया। भूमि पूजन के तुंरत बाद भावना बोहरा ने कुछ वीडियो व फोटो जारी कर कहा कि भावना बोहरा दीदी की एक और गारंटी आज पूरी हुई साथ ही कहा कि भावना दीदी सेवा संकल्प पत्र में इस नहर विस्तारीकरण का संकल्प लिया था जिसे पूरा किया है।

इधर कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने विज्ञपति जारी कर कहा है कि किसानों ने चुनाव बहिष्कार किया था तब विजय शर्मा ने जाकर लिखित में नगर विस्तारीकरण करने का अस्वाशन दिया था और विजय शर्मा ने कहा कि अपने स्थानीय घोषणा पत्र में इस नहर विस्तारीकरण को घोषणा पत्र में रखा गया था। इस प्रकार पंडरिया विधायक भावना बोहरा व कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा दोनो के बीच सुतियापाट नहर विस्तारीकरण को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button