गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, गांव वाले कांवर में बिठाकर पहुंचे अस्पताल

सरगुजा। जिले से एक बार ऐसी खबर सामने आयी है जहाँ एक ओर गांव के विकास के दावों की सच्चाई को उजागर करने वाली तस्वीर, वहीं दूसरी और मानवता की मिसाल दिखाई देती है। दरअसल लुंड्रा विकासखंड के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रवई-जाटासेमर की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गांववालों ने कांवर में बिठाकर करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल रास्ता तय कराया। नदी पार कर महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उसे धौरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया गांव में सड़क, पुल और पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण यह दर्दनाक स्थिति पैदा हुई। महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह कोई पहली घटना नहीं है, सरगुजा क्षेत्र से इस प्रकार की कई तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जो सरकार के विकास कार्यों पर सवाल खड़े करती हैं।
