ChhattisgarhRegion

ऊपर से निर्देश है, नहीं देना है टेन्डर फार्म, इंदौरी के प्रभारी सीएमओ का बयान

Share


कवर्धा। इंदौरी नगर पंचायत में मनमानी चल रही है। नगर पंचायत में विभिन्न 12 कार्यों के लिए मैनुअल निविदा जारी किया गया है जिसका आज यानी 17 मार्च को आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है, लेकिन नगर पंचायत की मनमानी और ठेकेदारों को टेन्टर फार्म ही नही दिया जा रहा है, इससे ठेकेदारों में काफी रोष है। इधर नगर पंचायत इंदौरी के प्रभारी सीएमओ प्रदीप ठाकुर का कहना है ऊपर से आदेश है किसी को फार्म नही देना है।
सीएमओ से पूछा गया ऊपर कौन है जो टेंडर फार्म देने से मना कर रहा है तो अभी और बहुत काम निकलने वाला है उसमें दे देंगे। इस प्रकार का जवाब देकर अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर काम देने का खेल नगर पंचायत इंदौरी में चल रहा है। जबकि अखबार पर निविदा प्रकाशन होने के बाद सभी को निविदा भरने का अधिकार होता है, लेकिन इंदौरी नगर पंचायत में जमकर मनमानी व भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button