वक्फ बोर्ड की नोटिस मिलने से मचा हडकंप,कई रसूकदार भी आ रहे हैं लपेटे में

रायपुर। नए वक्फ विधेयक 2025 के तहत केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत देशभर में वक्फ संपत्तियों का सर्वे करा रही है। इन सभी के बीच छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ से ऊपर की वक्फ की संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा हुआ है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने जानकारी दी है कि सभी जिलों के कलेक्टर्स को विवादित संपत्ति की रजिस्ट्री शून्य कराने के लिए पत्र लिखा है। इधर नोटिस मिलने के बाद ऐसे लोगों में हडकंप मचा हुआ है वे कोर्ट जाने की तैयारी में कानूनविदों से सलाह मशविरा में जुट गए हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कई बड़े रसूकदार इस लपेटे में आ रहे हैं जैसे कि लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी, पगारिया-ज्वेलर्स और अन्य। कुछ व्यक्तिगत तौर पर जमीन दबा रखे हैं। डॉ. सलीम राज ने कहा है कि हम कोई गलत नहीं कर रहे हैं जो नए वक्फ विधेयक में नियम बना है उसी के तहत कार्रवाई कर रहे हैं और इसमें किसी भी छोटे बड़े को नहीं छोड़ा जायेगा।
