Madhya Pradesh
भोपाल पुलिस की कार्यशैली में बदलाव की संभावना

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सख्ती का असर भोपाल पुलिस पर साफ दिखा जब पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र फटकार के कुछ ही घंटे बाद रात के समय अचानक हरकत में आ गए। बिना किसी पूर्व सूचना के उन्होंने खुद गाड़ी लेकर टीटी नगर, हबीबगंज और शाहपुरा थाने का निरीक्षण किया। थानों में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी हक्के-बक्के रह गए जब अचानक कमिश्नर दरवाजे पर खड़े दिखाई दिए। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई सीएम की पुलिस व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणियों के तुरंत बाद हुई। इससे पहले रायसेन में मासूम बच्ची से हुए रेप के मामले में पुलिस की ढिलाई पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को फटकार लगाई और रायसेन एसपी को तत्काल हटा दिया था। अब यह देखना बाकी है कि यह सख्ती केवल एक रात की कार्रवाई है या भोपाल पुलिस की कार्यशैली में स्थायी बदलाव आएगा।







